रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी। राजधानी के पास सिवनी कोल्हन नाला के करीब ढाई वर्ष पूर्व हुई हत्या के मुख्य आरोपी जयराम धु्रव और उनके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने प्रेम संबंध और मोबाईल चोरी के शक में युवक को जान से मारने की नियत से मारपीट की फिर नाले में फैंक दिया। मामला मंदिर हसौद थाने का है।
बताया जा रहा है कि प्रेम संबंध और मोबाईल चोरी के शक में लडक़ी के भाई ने गुढिय़ारी निवासी मृतक राजेश साहू 16 जून 2021 को अपनी प्रेमिका से मिलने मंदिर हसौद गया हुआ था। जहां पर लडक़ी के भाई ने बहन से प्रेम संबंध और मोबाईल चोरी के शक में अपने दोस्तों के साथ मिलकर सिवनी कोल्हन नाला के पास उसका रास्ता रोक कर गाली गलौज करने लगे। एवं प्रेम संबंध और मोबाईल चोरी का आरोप लगाकर राजेश से मारपीट करने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नियत से लात घूसों से मारा फिर बेहोस हुए राजेश को बहते नालेे में फेंक दिया। जिसका पानी में डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेजा दिया। पुलिस ने घटना में अज्ञात आरोपियों पर धारा 302 का अपराध दर्ज किया गया था। जिसके बाद घटना के संबंध में गांव के आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना के बाद से फरार थे। जिसे पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी जयराम को गिरफ्तार किया गया। आरेापी के निशानदेही पर उसके अन्य साथी झम्मन सााहू और दिनदयाल बंगाली को भी पकड़ा गया। पुलिस के पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया।