रायपुर

मिजोरम का जोड़ा पंडरी में हंगामा करते पकड़ाया
25-Jan-2023 4:54 PM
मिजोरम का जोड़ा पंडरी में हंगामा करते पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
राजधानी दो दिन पहले में एक प्रेमी युगल के ड्रामे का वीडियो सामने आया है। इसमें युवती पुलिस से उलझ रही है। उसके साथ मौजूद युवक भी पुलिस जवान से बदसलूकी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि नशे की हालत में दोनों ने काफी ड्रामा किया। सडक़ पर हंगामा किया। सोमवार की रात  दोनों ने श्याम प्लाजा पंडरी की सीढिय़ों में खुलेआम शराब पी और फिर आपत्तिजनक हरकतें करने लगे।
दुकानदारों ने इसकी खबर डायल 112  को दे दी। मौके पर पुलिस आई तो युवक ने पुलिस से बहस शुरू कर दी।युवक-युवती को अरेस्ट कर सिविल लाइन थाने लाया गया। यहां पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो पति-पत्नी हैं । आरोपी युवक का नाम रोशंग ज्वाला और उसकी पत्नी का नाम जायथन ज्वाला है।
सीएसपी सिविल लाइन विरेन्द्र्र चतुर्वेदी ने बताया कि । दोनों मिजोरम के रहने वाले हैं और वर्तमान में रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रहते हैं। इनके खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news