धमतरी

भूपेश सरकार ने न्याय का नया अध्याय शुरू किया- लक्ष्मी ध्रुव
25-Jan-2023 6:20 PM
भूपेश सरकार ने न्याय का नया अध्याय शुरू किया- लक्ष्मी ध्रुव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 25 जनवरी। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों को देश के 74 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र का महापर्व है। आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ। हमारे महान नेताओं के त्याग और बलिदान से देश को जो आजादी मिली है हमें जो संविधान मिला और जो लोकतंत्र का वरदान मिला है, वह लगातार मजबूत हो।

विधायक डॉ.लक्ष्मी ने कहा कि हमारे संविधान की प्रस्तावना के पहले वाक्य ‘हम भारत के लोग‘ ने 26 जनवरी 1950 से लेकर आज तक भारत के जनमन में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति भरोसे को बनाए रखा है। विविध रंगों से सजे भारत के लिए हमारे पुरखों ने एक ऐसी बुनियाद रखी, जिसमें देश की एकता और अखण्डता, हर एक व्यक्ति की स्वतंत्रता, भाईचारा, समानता और न्याय समाहित है। संविधान की यही मूल भावना है। चुनौतियों से भरे इस समय में संविधान की भावना को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ हमेशा प्रतिबद्व है।

विधायक ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य के कल्पना के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही खेती-किसानी को लाभकारी बनाने और युवाओं को रोजगार से जोडऩे की पहल से गांव-गांव में आर्थिक तरक्की का रास्ता खुल रहा है। सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के रास्ते को अपना कर छत्तीसगढ़ को आर्थिक मॉडल बनाया।

प्रदेश की भूपेश सरकार ने सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, बिजली बिल हॉफ जैसी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से न्याय का नया अध्याय शुरू किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने गौठानों में रूरल इण्डस्ट्रियल पार्क (रीपा) के जरिए युवाओं को रोजगार उद्यम से जोडऩे की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य में 300 नए रीपा तैयार किए जा रहे हैं। रीपा में गांव के युवाओं को गांव में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से आज बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहे हैं। अपनी माटी से उनका जुड़ाव बना रहे इसके लिए सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी भाषा का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है।

प्रदेश सरकार ने वनवासियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया है। वनांचल क्षेत्र के आदिवासी भाईयों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक 4 हजार प्रति मानक बोरा दिया जा रहा। समर्थन मूल्य में 65 प्रकार के लघु वनोपजों की खरीदी की जा रही है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से वन,पहाड़ी तथा अन्य दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों, जनजातीय समूहों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान हुई है।

विधायक ने अपने बधाई संदेश के अंत में कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों के हित संवर्धन के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी नागरिकों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाने का कार्य करेगी जिससे सभी वर्ग तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर सम्मानपूर्वक आगे बढ़ सकें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज के सभी वर्गों की खुशहाली और तरक्की के लिए मंगल कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news