राजनांदगांव

ड्रग कंट्रोलर से 2 लाख मांगने वाला हेड मास्टर पुलिस गिरफ्त में
27-Jan-2023 11:41 AM
 ड्रग कंट्रोलर से 2 लाख मांगने वाला हेड मास्टर पुलिस गिरफ्त में

झूठी शिकायत के एवज में वसूली के फिराक में था आरोपी, शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी।
छुरिया के पैरीटोला स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक को पुलिस ने अवैध उगाही के मामले में गिरफ्तार किया है। ड्रग कंट्रोलर के खिलाफ विभिन्न विभागो में झूठी शिकायत कर आरोपी ने दो लाख रुपए मांगे थे। एक उच्च पद में पदस्थ हेड मास्टर द्वारा दूसरे विभाग के प्रमुख अधिकारी से वसूली करने की शिकायत सामने आने के पुलिस ने कार्रवाई  कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक छुरिया ब्लॉक के पैरीटोला स्कूल में बतौर पर प्रधान पाठक पदस्थ जाकेश साहू पर ड्रग कंट्रोलर संजय झाडेकर ने अवैध उगाही करने के लिए 2 लाख रुपए मांगने की पुलिस से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देते बताया था कि प्रधान पाठक जाकेश साहू ने विभिन्न सरकारी विभागों में उनके विरूद्ध झूठी शिकायतें की है और इसके एवज में रुपए की मांग कर रहा था। दो लाख रुपए मांगने के दौरान हुई बातचीत को ड्रग कंट्रोलर ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और इस आधार पर पुलिस से शिकायत की।

पुलिस ने बखरूटोला गांव में पहुंचकर आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सरकारी कामकाज में राजनीतिक पहुंच का रूआब भी झाड़ता रहा है। चर्चा है कि वह शिक्षक होने के नाते राजनीतिक गतिविधियों में भी शामिल रहा है। अति महत्वकांक्षी होने की वजह से सहायक शिक्षक फेडरेशन से अलग होकर उसने वर्तमान में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक बने।

कर्मियों का एक मंच भी बना लिया था और स्वयंभू प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गतिविधियों को संचालित कर रहा था। शिक्षक के इस रवैये को लेकर वह मूल काम को छोडक़र राजनीतिक उठापटक में अपना समय  दे रहा था। बताया जा रहा है कि इसी महत्वकांक्षा के चलते वह सूचना के अधिकार के तहत जानकारी जुटाकर ड्रग कंट्रोलर से वसूली करने की कोशिश में था। पुलिस में शिकायत आते ही आरोपी जेल के सलाखों के पीछे चला गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news