रायपुर

पीडि़ता की सीएम को शिकायत, पलाश को गिरफ्तार करें मुझे धमकियां मिल रहीं
27-Jan-2023 3:01 PM
पीडि़ता की सीएम को शिकायत, पलाश को गिरफ्तार करें मुझे धमकियां मिल रहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी।
पुत्र पलाश चंदेल के खिलाफ रेप का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। इस घटनाक्रम के बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। हालांकि यह मुलाकात गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में होने वाले पारंपरिक स्वागत समारोह के तहत हुई। लेकिन चंदेल पूरे आयोजन के बाद अकेले में हुई।इस मामले की शिकायत सीएम भूपेश बघेल तक भी पहुंची थी। पीडि़ता ने  लिखित आवेदन के जरिये पहुँचाया था। पीडि़ता ने अपनी शिकायत ने कहा था कि पलाश पर रेप केस दर्ज करवाने के बाद उसे धमकियां मिल रही हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेप पीडि़ता और उसके परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश दिये हैं। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द करने को कहा गया है।
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उसका वीडियो देखा है। मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उसको और उनके परिजनों को सुरक्षा दी जाए।वहीं आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
इधर कांग्रेस भी इस पूरे मामले को लेकर हमलावर है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि भाजपा, दिल्ली से लेकर रायपुर, नारायणपुर तक दुष्कर्मियों का साथ दे रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news