रायपुर

5 लाख के जेवर चुराने वाले 4 गिरफ्तार
27-Jan-2023 3:02 PM
5 लाख के जेवर चुराने वाले 4 गिरफ्तार

रायपुर, 27 जनवरी। डीडीनगर इलाके के रायपुरा स्थित सूने मकान में लाखों की चोरी करने वाले 2 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी छत के रास्ते घर में घूसे थे। उनके कब्जे से सोने,चांदी के जेवरात कुल कीमत 5 लाख को जब्त किया गया।

जागृति सोनकर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह महामृत्युंज मंदिर के पास देवनगरी रायपुरा में रहती है। जो डिग्री गल्र्स कालेज में प्रयोगशाला परिचारक के पद पर कार्यरत है। 12जनवरी को उसके पति ने घर के मेन गेट में ताला लगा कर चले गये थे। उपर छत के दरवाजे को बंद नहीं किया था। जागृति जब शाम को  घर में आकर देखा तों कमरे के अंदर रखा आलमारी खुला हुआ था। उसमे रखे सोने एवं चांदी के जेवरात नहीं थे। कोई अज्ञात चोर आलमारी का लॉकर तोडक़र अंदर रखें सोने एवं चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में धारा 380 अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस नं शिकायत पर आस-पास के लोगों से पूछताछ   की गई। वहीं पास लगे सीसीटीव्ही. फुटेज से अज्ञात आरोपी के पतासाजी कर पुराने आरोपियों से भी पूछताछ की  गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिलने पर बताए गए हुलिए के आधार पर दो लड़ाकों का पकड़ा। पूछताछ मे आरोपियों ने अपना नाम करण केंवट, लीलाधर केंवट बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही इसमें  अपने दो  अन्य साथियों का होना भी स्वीकार किया।  आरोपियों के निशानदेही पर विधि से संघर्षरत 2 बालक को भी गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की सोने, चांदी के जेवरात जब्त कर कार्यवाही की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news