बालोद

अनिला ने ध्वज फहराकर परेड की ली सलामी
27-Jan-2023 3:16 PM
अनिला ने ध्वज फहराकर परेड की ली सलामी

बालोद, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय बालोद में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष उल्लास तथा भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने सुबह 9 बजे दिवंगत सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती भेंडिया ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े।
इस अवसर पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पचैरी, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, सेनानी 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल डी.आर.आचला, वनमंडल अधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पदम्श्री से नामित होने वाले जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ निवासी डोमार सिंह कुंवर को सम्मानित भी किया गया।

समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, मार्चपास्ट, हर्षफायर, राष्ट्रपति की जय का उद्घोष किया गया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने जिले के शहीद जवानों के 36 परिजनों को शॅाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने जिला स्तर पर कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले 25 अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों तथा 13वां राज्य स्तरीय पैरालंपिक एथेलेटिक चैम्पियनशीप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और झांकी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news