दुर्ग

भिलाई नगर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी पर दुर्ग की शान खेल गाँव पुरई में बने ‘फ्लोटिंग विंग्स फुटबॉल एकेडमी’ के प्रेसिडेंट एवं सेवक जन फाउंडेशन के संस्थापक विकास जायसवाल के प्रयास से होने वाले कार्यक्रम के जर्सी विमोचन में बतौर अतिथि पहुंचे पूर्व सीएसपी वीरेंद्र सतपथी एवं पूर्व डिप्टी कलेक्टर एसएन मोटवानी के हाथों नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में खेल गाँव पुरई की पुरुष व महिला टीम के खिलाडिय़ों के साथ एकेडमी के कोच ओम ओझा और भूपेंद्र हिरवानी भी मौजूद रहे।
श्री जायसवाल ने कहा कि 200 से भी अधिक देशों में खेले जाने वाले फुटबॉल में भी हमारे देश की अलग पहचान होनी चाहिये, इसके लिए एकेडमी की शुरुआत करना एक छोटा सा प्रयास मात्र है, अगर ऐसा हिंदुस्तान के हर गाँव में हो तो हमारा देश इस खेल में भी क्रिकेट की तरह उच्च स्थान पर होगा। एकेडमी के द्वारा भिलाई के सेक्टर 2 ग्राउंड में 3 से 5 फऱवरी के बीच होने वाली फुटबॉल 7ए साइड टूर्नामेंट का भी संचालन होना है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 32 टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट का प्रभार एकेडेमी के प्रशम दत्ता के पास है।
विमोचन कार्यक्रम में राज आडतिया, जीतेन्द्र हासवानी, अशोक गुप्ता, अमिताभ भट्टाचार्य, सूरज साहू, मोहन राव, मनोज राय, मोहित अग्रवाल, स्मिता तांडी, प्रभा पटेरिया, स्वाति तांडी, धर्मेंद्र वर्मा, पिंटू जाल आदि उपस्थित रहे।