दुर्ग

महापौर ने निगम मुख्यालय व शहीद उद्यान में किया ध्वजारोहण
27-Jan-2023 4:07 PM
महापौर ने निगम मुख्यालय व शहीद उद्यान में किया ध्वजारोहण

 शहीद उद्यान में माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत आया नजर 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 जनवरी।
नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में व शहीद उद्यान सेक्टर 5 में महापौर नीरज पाल ने ध्वजारोहण किया। नगर पालिक निगम भिलाई के सभी जोन कार्यालयों में जोन समिति के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। निगम में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसकी व्यापक तैयारी पूर्व से ही निगम ने की थी, चौक, चौराहा में स्थापित प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण किया गया। 

गुरुवार को निगम मुख्य कार्यालय में सुबह 8 बजे महापौर नीरज पाल ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। आयुक्त रोहित व्यास, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण में शामिल हुए। महापौर, निगम आयुक्त एवं कर्मचारी संघ ने आकाशगंगा के यूनियन कार्यालय में पहुंचकर ध्वजारोहण किया। 

इधर शहीद उद्यान में भी ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद उद्यान में एक अलग ही नजारा दिखाई दे रहा था। शहीद उद्यान में पूरा माहौल देशभक्त से ओतप्रोत नजर आया। चारों ओर तिरंगे लगे हुए थे, सुबह से देश भक्ति गीत प्रसारित किया जा रहा था। महापौर नीरज पाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि नगर पालिक निगम भिलाई के अधिकारी/कर्मचारियों ने अ‘छा कार्य कर रहे है आगे हम और भी अ‘छा प्रयास कर सकते हैं और भिलाई निगम का नाम ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। महापौर ने सभी शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

आयुक्त ने भी सभी अधिकारी/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। शहीद उद्यान में देश भक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर परिषद के सदस्य, पार्षद गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं भिलाईवासी उपस्थित रहे। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह-जगह तिरंगे की सजावट की गई थी। वही चौक चौराहों को भी सजाया गया था, निगम मुख्यालय को रंगीन झालर से सजाया गया था, पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया था। शहीद उद्यान में हजारों की संख्या में लोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहुंचे थे, वही आने वाले सभी ने शहीदे आजम भगत सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा और कई फीट की ऊंचाई पर लहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज के समीप पहुंचकर सेल्फी ली और आज यहां का पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया, सभी ने अपने-अपने तरीके से एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी, बड़े बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओ से लेकर छोटे-छोटे ब‘चे भी देश भक्ति से ओतप्रोत नजर आए।
 

झांकी प्रदर्शनी में निगम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
निगमायुक्त रोहित व्यास के मार्गदर्शन में शानदार झांकी का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्ग में किया गया। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को परिलक्षित करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए झांकी तैयार की गई थी। मुख्यमंत्री मितान योजना, धन्वंतरी योजना, मोबाइल मेडिकल यूनिट, स्लम स्वास्थ्य शिविर योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को झांकी के माध्यम से शामिल किया गया था। जिसमें यह झांकी द्वितीय स्थान पर रहा। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने झांकी के द्वितीय स्थान आने पर सभी निकायों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यत: अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन, सहायक अभियंता आर एस राजपूत एवं तपन अग्रवाल, दीप्ति साहू, अर्पित बंजारे आदि ने झांकी तैयार करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news