धमतरी

सडक़ हादसे में मौत, ग्रामीण की पहचान, सामाजिक कार्यक्रम के बाद घर लौटते हादसा
27-Jan-2023 4:08 PM
सडक़ हादसे में मौत, ग्रामीण की पहचान,  सामाजिक कार्यक्रम के बाद घर लौटते हादसा

धमतरी, 27 जनवरी। रत्नाबांधा चौक पर सडक़ हादसे में मृत ग्रामीण की पहचान हो गई है। मृतक राजूराम यादव है, जो सामाजिक कार्यक्रम के बाद घर लौट रहा था। वह पेशे से मजदूर है। हादसे में बॉडी क्षत-विक्षत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने लाश को समेटा था।

25 जनवरी की शाम रत्नाबांधा चौक में सडक़ हादसा हुआ था। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। हादसे के बाद उसकी पहचान नहीं हो पा रही। जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान के लिए प्रयास किया था। दूसरे दिन उसकी पहचान हो गई। जिसे पोटियाडीह का ग्रामीण राजूराम यादव 55 वर्ष बताया गया है। ग्रामीण सामाजिक कार्यक्रम के सिलसिले में गांव से शहर की ओर आया था, जो कार्यक्रम के बाद वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया। 

बहरहाल, पुलिस ट्रक चालक पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
 

24 घंटे में हुई थी 5 मौतें
24 जनवरी- शाम करीब 6 बजे कुरुद-मेघा सडक़ मार्ग में उमरदा स्थित पेट्रोल पंप के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। इसके बाद पेड़ में जाकर टकरा गया। हादसे में सेलदीप निवासी मीमचंद (&2) पिता झंगलूराम यादव की मौत हो गई।

24 जनवरी को शाम करीब 7 बजे बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंवरी -जोरातराई मोड़ के पास दो बाइक भि गातापार निवासी रूपेश (24) पिता कुणाल ध्रुव बाइक से भखारा जा रहे थे। रास्ते में पुरैना निवासी ठाकुरराम (20) पिता सुकलाल टंडन की बाइक से टकरा गई। आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक चालक की मौत हो गई।

25 जनवरी- सुबह करीब 4 बजे नेशनल हाईवे पर मरौद तालाब के पास जगदलपुर से मिर्ची भरकर रायपुर जा रही मेटाडोर सीजी 04 एनजे 4048 गाड़ी, खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक सोमनाथ निर्मलकर (25) जेवरा बेमेतरा निवासी स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन और जेसीबी बुलवाई गई। गैस कटर के जरिए केबिन के पार्ट्स काटे गए। स्टीयरिंग में फंसे ड्राइवर के शव को & घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news