राजनांदगांव

जिलेभर में शान से लहराया तिरंगा, अमरजीत ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
27-Jan-2023 4:28 PM
जिलेभर में शान से लहराया तिरंगा, अमरजीत ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी।
गणतंत्र दिवस पर जिलेभर में हर्षोल्लास और शान से तिरंगा फहराया गया। मुख्य समारोह स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित हुआ। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संस्थाओं के अलावा अन्य स्थानों में भी लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी। साथ ही राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया गया। 

गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह म्युनिसिपल स्कूल मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में विकास एवं प्रगति के प्रतीक गुब्बारे भी उड़ाए। समारोह में  मंत्री भगत ने कलेक्टर डोमन सिंह एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण किया।

परेड में आम्र्स प्लाटून के अंतर्गत आईटीबीपी, सीएएफ 8वीं बटालियन, पीटीएस, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस महिला बल, नगर सेना, एनसीसी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, एनसीसी दिग्विजय कॉलेज, एनसीसी कमला कालेज, एनसीसी स्टेट स्कूल, एनसीसी म्युनिसिपल स्कूल, एनसीसी डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल प्लाटून शामिल हुए। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। सब इंस्पेक्टर मनीष शेंडे ने परेड टूआईसी का दायित्व निभाया। परेड में जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और सम्प्रभुता, अखंडता के प्रतीक राष्ट्रपति जी की जय का उद्घोष किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ने प्लाटून के कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर शहीद पुलिस जवानों के परिवारों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। 

समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित आकर्षक झांकी का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भुनेश्वर बघेल, महापौर हेमा देशमुख, जितेन्द्र मुदलियार, नवाज खान, पदम कोठारी, लीलाराम भोजवानी, कुलबीर छाबड़ा सहित अमित कुमार, सीएल मारकण्डेय, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अरूण वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

आईटीबीपी को मिला प्रथम स्थान 
गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में श्रेष्ठ परेड के लिए आम्र्स प्लाटून वर्ग में आईटीबीपी को प्रथम एवं जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। अनआम्र्स प्लाटून वर्ग में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय प्रथम एवं सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक व स्टेट स्कूल बालिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
 

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
कलेक्टर डोमन सिंह ने गणतंत्र दिवस पर कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  इस अवसर पर सामूहिक राष्टï्रगान किया गया। गणतंत्र दिवस के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने निवास में किया ध्वजारोहण
कलेक्टर डोमन सिंह ने गणतंत्र दिवस अवसर पर राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

संयुक्त जिला कार्यालय में ध्वजारोहण

कलेक्टर डोमन सिंह ने गणतंत्र दिवस पर संयुक्त जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। 
इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।------- 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news