दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जनवरी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग प्रधान कार्यालय परिसर में 74वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं इस अवसर पर उपस्थिति प्रधान कार्यालय दुर्ग एवं शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
अपने उद्बोधन में देश को स्वतंत्रता दिलाने में देष के वीर शहीदों ने जो बलिदान दिया उसे स्मरण करते हुए हमारे पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से तत्पर रहेंगे।
इस पावन अवसर पर उन्होने शासन की उपलब्धियों का वर्णन किया एवं बैंक के सुदृढ़ स्थिति को बरकरार रखने हेतु आव्हान किया और कहा कि किसानों को बेहतर सुविधाए देने के लिए सहकारी बैंक वचनबद्ध है। ध्वजारोहण कार्यक्रम में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपेक्षा व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के नियमों के दायरे में सभी मिलजुलकर कार्य करने एवं देष को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से जिम्मेदारी के साथ निरंतर लगे रहेंगे। वर्तमान में आधुनिक टेक्नोलाजी को बैंक में लागू करना तथा अमानतदारों को सुविधाएॅ प्रदान करना बैंक का प्रमुख ध्येय है जिसे हमसब मिलकर पूर्ण करेंगे। बैंक की निरंतर प्रगति को बनाए रखने हेतु सहकारिता की भावना से समस्त कर्मचारी कार्य करें तथा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें जिससे बैंक उत्तरोत्तर प्रगति की ओर आगे बढ़े।
कार्यक्रम में मुकेष ध्रुव संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग संभाग दुर्ग द्वारा गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में सबसे पिछड़े कमजोर एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता हो। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, कर्मचारी संघ अध्यक्ष द्वारा गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब बैंक कर्मचारी है एवं शासन द्वारा बनाये गये नियमों के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर अवधेष मिश्रा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएॅ दुर्ग विधि सलहकार एस.पी.अग्रवाल, सुधीर तिवारी, अशोक अग्रवाल बैंक अधिकारी हृदेष शर्मा, एस.के.निवसरकर, एम.एल.साहू, डी.बी.ठाकुर, धीरेन्द्र देवांगन, एस.पी.वाहने, मनोज सेन ए.एस.खान, युवराज चन्द्राकर, अशोक वर्मा, चन्द्रशेखर मानिकपुरी सहित प्रधान कार्यालय दुर्ग एवं शाखा दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।