धमतरी

गोजी सरपंच ने पंचायत भवन में लहराया तिरंगा
27-Jan-2023 4:33 PM
गोजी सरपंच ने पंचायत भवन में लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 जनवरी
। ग्राम पंचायत गोजी में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात गांव की गलियों में रैली निकालकर चौक चौराहे में ध्वजारोहण कर प्रसाद वितरण किया गया। 

ग्राम पंचायत भवन का ध्वजारोहण कर सरपंच थानेश्वर तारक ने अपने संदेश में कहा है कि यदि पालक बालक शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से काम करें तो शिक्षा का स्तर सुधारा जा सकता है । इसी तरह प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में अध्यक्ष लच्छन साहू , कुलेश्वर साहू ने तिरंगा फहराया। अटल चौक में कृष्ण कुमार साहू उपसरपंच, महाराज पारा का ध्वजारोहण दाऊदास वैष्णव ने, बजरंग चौक का इंद्रनारायण साहू जिलाउपाध्यक्ष साहू समाज, आज़ाद चौक में  बिसहत साहू ग्राम पटेल , सरस्वती शिशु मंदिर में डॉ बरातू साहू अध्यक्ष ग्रामीण समाज ,भाटापारा में श्यामदेव साहू , कारगिल चौक में रुकमणी साहू पंच के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने प्रधान पाठक एसके साहू  टीएल निषाद शिक्षक मनोज नेताम ,कुलेश्वर साहू, बिसन साहू,  डोमन साहू, निर्मला नागरची, ईश्वरी तारक प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, एकेद्र कुमार साहू रोजगार सहायक, पंचगन संजय साहू ,विज्ञान साहू, डेमंन साहू ,ललिता साहू, मोगरा साहू ,भारती साहू, शांति साहू ,लक्ष्मी साहू ,ग्रामीण समाज के पदाधिकारी रामनाथ साहू ,धनसिंह साहू, माखन साहू, गोविंद साहू, हेमलाल साहू, एनडी वैष्णव ,ताम्रध्वज साहू, नेतराम साहू, राजकुमार साहू व भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news