धमतरी

मंडी में अध्यक्ष नीलम ने फहराया तिरंगा, कारोबारी नरेश सम्मानित
27-Jan-2023 4:34 PM
मंडी में अध्यक्ष नीलम ने फहराया तिरंगा, कारोबारी नरेश सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के दिन कृषि उपज मंडी समिति कुरूद में अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर ई-नाम के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले अनाज व्यापारी नरेश केला को प्रतीक चिन्ह भेट कर उत्कृष्ट व्यापारी के रूप में सम्मानित किया गया।

26 जनवरी को मंडी कार्यालय में अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कांग्रेसी नेताओं, व्यवसायी, एवं मंडी समिति पदाधिकारियों, अधिकारी कर्मचारीयों की मौजूदगी में राष्ट्र ध्वज फहराया। और सभी को गणपर्व की बधाई दी।

 इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत छतीसगढ़ के ई-नाम मंडियों में कुल 40270 क्विंटल धान कीमत 63100000 रूपये का व्यापार करने वाले मिलर्स नरेश केला को सम्मानित किया गया। श्री केला ने सम्मान प्रदान करने पर मंडी बोर्ड रायपुर, कृषि उपज मंडी कुरूद एवं सभी कर्मचारियों की धन्यवाद् ज्ञापित किया।

 इस अवसर पर मंडी सचिव राजकुमार रात्रे ,योगेश चंद्राकर, मोहन अग्रवाल , सुरेश महवर, नरेश केला अजय केला, डीके. सिंह, बसंत सिन्हा , चिन्ताराम सिन्हा, डुगेश साहू, सुनील चंद्राकर, पन्नालाल सिन्हा, अशोक पटेल, सरोज देवांगन, लातिश  सेन, आशीष शर्मा, किशन निषाद, चुम्मन साहू , बालाराम चंद्राकर, तीरथ सिन्हा , अमित बघेल, जीतेन्द्र पटवा, प्रदीप चेलक, रमेश दुबे, जीतेन्द्र निर्मलकर, शेखर साहू, तेजेंद्र, खुबलाल सिन्हा, महेश देवांगन, कृष्णा सिन्हा आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news