धमतरी

जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा, कई आयोजन
27-Jan-2023 6:04 PM
जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा, कई आयोजन

जनपद उपाध्यक्ष हुमित ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 27 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं सभापति शिक्षा स्थाई समिति हुमित लिमजा के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, जनपद सदस्य मन्नू लाल यादव, श्यामंत बिसेन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एल एन पटेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.प.नगरी एन के बागड़े, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.आर.साहू, एसडीओ आर.ई.एस. शिव कुमार सिन्हा, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा आयुष झा, सहा.वि.ख.शि. अधि.नगरी महेश्वरी ध्रुव, वि.ख. स्रोत समन्वयक आर.एल साहू, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी तथा जनपद पंचायत नगरी के कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

ध्वजारोहण पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी के.आर.साहू ने उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस पर्व की शुभकामनाएं प्रदान किए।

भाजपा जिला मंत्री ने किया ध्वजारोहण

ग्राम सिरसिदा के कर्णेश्वर पारा में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सभापति प्रेमलता नागवंशी ने किया ध्वजारोहण। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कर्णेश्वर पारा में ध्वजारोहण किया गया, जहाँ कर्णेश्वर पारा व ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखा गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी आए हुए अतिथियों को मिठाई व नाश्ता दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सीमा सडक़ संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उमाशंकर नागवंशी, सरपंच दिशा ध्रुव, पूर्व सरपंच सौहद्रा नेताम, ग्राम पटेल तेजनाथ साहू, किशन पटेल, मीना तिवारी, विमला साहू, भूपेश साहू, राकेश निर्मलकर, बलराम कौशिल, कुमान ध्रुव, मधुलाल सूर्याकर, श्रवण मनिकपुरी व ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित हुए।

महावीर चौक में टेश्वर ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सिरसिदा के महावीर चौक में आदिवासी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष टेश्वर सिंह ध्रुव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।

पार्षद पूनम ने फहराया तिरंगा

नगरी, 27 जनवरी। नगर पंचायत नगरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दैनिक बाजार नगरी में पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने ध्वजारोहण किया व समस्त वार्डवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा, पार्षद अश्वनी निषाद, भूपेंद्र साहू, विनीता कोठारी, ललिता साहू, सुनीता निर्मलकर,जितेंद्र ध्रुव,पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा, वार्डवासी नरेश पटेल, प्रदीप देवांगन, रब्बुल खान सहित आदि लोग उपस्थित थे।

रतावा में जनपद सदस्य उमेश ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के 74 वें वर्षगांठ पर ग्राम पंचायत भवन रतावा में सरपंच गिरजा देवी देव, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला प्रांगण में उमेश देव जनपद सदस्य,ग्राम समिति सांस्कृतिक भवन में उमेश देव अध्यक्ष ग्राम समिति,आंगन बाड़ी केंद्र केदानाथ मंडावी उपाध्यक्ष ग्राम समिति, सीआरपीएफ कैंप में राजेश कुमार यादव कोमांडेड सीआरपीएफ द्वारा झंडारोहण किया गया, जिसमें सभी ग्रामीण नागरिक एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

जपं अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

26 जनवरी के अवसर पर जनपद पंचायत नगरी के प्रांगण में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। तत्पश्चात सभी ने एक - दूसरे को बधाइयां दी। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, समस्त जनपद सदस्य गण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल एन पटेल सहित जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी - कर्मचारी मौजूद थे।

विधायक ने किया कोऑपरेटिव बैंक में एटीएम का शुभारंभ

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक शाखा नगरी में एटीएम का शुभारंभ सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने किया।  इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग, शाखा प्रबंधक योगेन्द्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी राघवेन्द्र वर्मा, गिरिजा शंकर सोम, महिला कांग्रेस नेत्री सविता सोन, अनुसुइया साहू, चंद्रप्रताप सिंह ठाकुर सहित बैंक के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news