गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया ने कलेक्टर प्रभात मलिक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के साथ परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मंत्री डॉ. डहरिया ने जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। हर्ष तथा खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा तथा देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।