कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 27 जनवरी। कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन इलेवन और पत्रकार इलेवन का सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, बैकुंठपुर के एसईसीएल स्थित मैदान में हुए इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया, मैच अंतिम गेंद तक गया और अंत में 4 रन से प्रशासन इलेवन को जीत मिली।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने पत्रकार और प्रशासन इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया। प्रशासन इलेवन की ओर से कोरिया की सह पीआरओ मेघा यादव को कप्तान और पत्रकार इलेवन की ओर से जूही खातून को कप्तान बनाया गया, एसपी त्रिलोक बंसल ने दोनों टीमों के बीच टॉस करवाया, जिसमें प्रशासन इलेवन ने टॉस जीता और कप्तान मेघा यादव ने पहले बैटिंग चुनी।
प्रशासन इलेवन की ओर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी त्रिलोक बंसल के साथ एडिशनल एसपी रोहित झा, सीजीएम बैकुंठपुर,, तहसीलदार मनहरण सिंह, सीएमओ नगर पालिका मुक्ता सिंह चौहान, सीईओ बैकुंठपुर विनय कश्यप, एसडीएम सोनहत के साथ जिला पंचायत के अधिकारी रूद्र मिश्रा प्रमुख खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे, प्रशासन इलेवन में एडिशल एसपी रोहित झा ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने भी एक गंगनचुंबी छक्का लगाया, प्रशासन इलेवन ने 15 ओवर में 143 दन बनाए, पत्रकार इलेवन ने क्षेत्ररक्षण के दौरान अतिरिक्त 25 रन दे डाले, मैच के दौरान एसपी त्रिलोक बंसल ने कामेंट्री कर लोगों को काफी हंसाया, वहीं 143 रन का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम ने धीमी शुरूआत की, धीरे-धीरे पत्रकार इलेवन ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली और अंतिम ओवर में 6 बेद पर 8 रन की दरकार थी, परन्तु एसडीएम सोनहत की कसी हुई गेंदबाजी और विकेटकीपर की भूमिका में कलेक्टर श्री लंगेेह ने बल्लेबाज को इन नहीं बनाने दिए और मुकाबला अंतिम गेंद तक गया।
पत्रकार इलेवन 139 रन की बना पाई और 4 रन से प्रशासन इलेवन को जीत मिली। प्रशासन इलेवन में क्षेत्ररक्षण के दौरान 3 ओवर कलेक्टर व 2 ओवर एसपी कोरिया ने गेंदबाजी भी की। दोनों की टीमों ने खेलभावना कर परिचय दिया। मैच के बाद कलेक्टर ने कहा कि जीत हार तो खेल का हिस्सा है, मैच के अंतिम गेद तक जाने को लेकर ऐसा लगा ही नहीं कि मैच एकतरफा था, एसपी श्री बंसल ने कहा कि बहुत ही खुशनुमा माहौल में मैच हुआ। कोई नहीं कह सकता था कि मैच कौन जीत रहा है। इस तरह के मैच समय समय पर होते रहना चाहिए, सभी ने मैच एंजाय किया।