सरगुजा

संसदीय सचिव पारसनाथ ने किया ध्वजारोहण
27-Jan-2023 8:00 PM
संसदीय सचिव पारसनाथ ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जनवरी।
  जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा मार्च पास्ट एवं हर्ष फायर किया गया। 

श्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री का राज्य की जनता के नाम गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन कर शांति के प्रतीक कपोत आकाष में उड़ाए। इसके पश्चात हर्षोल्लास के प्रतीक गुब्बारे उड़ाये, शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय झांकी तथा उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत कर पुरस्कार वितरण करते हुए समारोह संपन्न हुआ।

शहीदों के परिजनों का सम्मान
मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने शहीद परिवारों के सदस्यों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद उप निरीक्षक अगस्तुस कुजूर, संतोष एक्का एवं श्याम किशोर शर्मा, निरीक्षक हेमंत मराबी, शहीद प्लाटून कमाण्डर पालीकार्प एवं पतरस खलखो, शहीद ए.पी.सी. कृष्ण नाथ किण्डों, शहीद प्रधान आरक्षक राम नारायण सिंह तथा शहीद आरक्षक सहलु राम भगत, अथनस बड़ा, श्री रामाशंकर पैंकरा एवं गौतम राम राजवाड़े के परिजनों को शाल तथा श्री फल देकर सम्मानित किया।

आकर्षक मार्च पास्ट एवं परेड
परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको एवं सेकेण्ड इन कमाण्ड उप निरीक्षक अनिता आयाम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला एवं पुरूष, जिला नगर सेनानी महिला एवं पुरूष, एनसीसी पीजी कॉलेज एवं हॉलीक्रास वीमेन्स कॉलेज, ब्यायस स्काउट गाइड सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गर्ल्स गाइड कन्या उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय एवं उर्सूलाईन दलों के द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। मार्च पास्ट के परेड 1 में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस पुरूष एवं परेड खंड 2 में प्रथम एनसीसी पीजी कॉलेज पुरूष तथा परेड खंड 3 में गाइड मल्टीपरज बालक प्रथम स्थान प्राप्त किए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष  बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल, तेल घानी बोर्ड सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, वनमंडलाधिकारी पंकज कमल, जिला पंचायत सदस्य रकेश गुप्ता, पार्षद दीपक मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news