सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,27 जनवरी। मैनपाट के पेट्रोल पंप में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा कर्मचारी से लूटपाट करने वाले एमपी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी महेश यादव साकिन लेलेया मेनपाठ का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 25 जनवरी को 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल पंप के काउंटर में घुसकर कलेक्शन का रखा पैसा 14 हजार नगद को लूट कर दुपहिया वाहन से मौके से फरार हो गये, घटना की सूचना तत्काल सरगुजा पुलिस को दी गई।
लूटपाट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी, सघन चेकिंग, लगाया गया। आरोपियों के फरार होने के सभी संभावित रास्तों पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को तैनात किया गया था एवं इसी दौरान दरिमा से बतौली वाले रास्ते में दो संदेही आते हुये दिखे जिन्हें पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
दोनों संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम मंजलुम हुम जाफरी साकिन होशंगाबाद हाल मुकाम रसूलपुर एवं सलमान अली साकिन शहडोल म.प्र. का होना बताया। दोनों आरोपी आपस में सगे ससुर दामाद हैं, जो आपसी रिश्तेदार होने के वजह से मंजलूम के साथ निवास कर रहा था, आरोपियों द्वारा रोपाखार पेट्रोल पंप से लूटपाट कर फरार होने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों से 14 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।