राजनांदगांव

लावारिस शिशु की मौत के मामले में 20 दिन बाद अपराध दर्ज
28-Jan-2023 1:10 PM
लावारिस शिशु की मौत के मामले में 20 दिन बाद अपराध दर्ज

सुरगी पुलिस चौकी ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
सुरगी पुलिस ने 20 दिन बाद एक लावारिस हालत में मिले शिशु की मौत के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 9 जनवरी को हल्दी वार्ड के एक व्यक्ति के घर के पीछे स्थित बाड़ी में दो-तीन दिन उम्र की एक शिशु (बालिका) लावारिस हालत में मिली। इसके बाद वार्ड के लोगों ने शिशु को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। अगले दिन 10 जनवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले में सुरगी पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि अवैध संतान के पैदा होने के कारण किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिशु को लावारिस हालत में छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि ठंड के मौसम में अज्ञात आरोपी ने शिशु को बिना कपड़े के छोड़ दिया था। जिससे उसके सीने में संक्रमण हो गया। चिकित्सकीय मदद के बावजूद उसकी जान नहंी बच सकी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस संबंध में पतासाजी कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news