गरियाबंद

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विवि में गणतंत्र दिवस मनाया गया
28-Jan-2023 2:47 PM
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विवि में गणतंत्र दिवस मनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जनवरी।
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हम सभी गणतंत्र दिवस मना रहे हैं सभी के अंदर सच्ची सुख शांति रहे ऐसे आने वाले समय में हम गणतंत्र मनाएंगे यही शुभकामनाएं हैं।

इस अवसर पर इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने बताया की वर्तमान समय गणतंत्र अर्थात प्रजा का तंत्र है देवी गुणों की कमी के कारण गणतंत्र रह गया लेकिन आने वाले समय में हम सच्चा गुणतंत्र का गणतंत्र मनाएंगे अर्थात गुणों का तंत्र ऐसा गणतंत्र होगा जहां ला व आर्डर स्वत ही कार्य करेगा अलग से ला व ऑर्डर बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। तो ऐसी दुनिया की स्थापना परमात्मा पिता शिव नारी शक्ति के द्वारा कर रहे हैं ऐसे गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी पुष्पा बहन ने गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस समय परमात्मा पिता हमें सत्य ज्ञान दे रहे हैं हर नारी को सरस्वती के समान बना रहे हैं जब हर नारी के अंदर ज्ञान होगा तो वह नारी  संस्कारित देवी बन जाएगी, भारत मां  कह लाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news