रायपुर

एमपी ने दिया डीए, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहा दबाव
28-Jan-2023 3:07 PM
एमपी ने दिया डीए, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहा दबाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी।
मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को का मंहगाई भत्ता ( डीए) 4 फ़ीसदी बढ़ाया गया है। उन्हें इसी माह से 38त्न की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। जो अब केंद्र सरकार के बराबर हो गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में अब भी 4त्न कम दिया जा रहा है। इसके बाद बघेल सरकार पर भी दबाव बढ़ेगा। संभव हो सरकार फरवरी में आदेश जारी कर सकती है।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस पर्व पर मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत वृद्धि करते हुए 33 प्रतिशत  से बढक़र 37त्न प्रतिशत  कर दिया गया है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता 33 प्रतिशत  से बढ़ाकर केंद्रीय कर्मचारियों के समान 38 प्रतिशत  करने की मांग मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से की है। लगातार बढ़ती महंगाई,गैस, पेट्रोल, सिलेंडर के कीमतों में वृद्धि को देखते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news