दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 जनवरी। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह छात्र-छात्राओं के मनमोहक सामूहिक लोक नृत्यों से सजा रहा। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं लोकगीतों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने जब प्रस्तुति दी तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सक्षम विद्यालय गीदम के दिव्यांग बच्चों ने नक्सल पीडि़त थीम पर आकर्षक प्रस्तुति दी। कन्या शिक्षा परिसर पातररास के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया।
कस्तुरबा आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा के विद्यार्थियों द्वारा गोंडी लोग गीत पर, शा.कन्या उ. मा. वि. दंतेवाड़ा के विद्यार्थियों ने मेरे देश की धरती देश भक्ति। शा.कन्या उ. मा. वि. गीदम पंथी नृत्य पर, शा.आदर्श वि. बालूद लोक नृत्य हल्बी, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास दन्तेवाड़ा लोक गीत, निर्मल निकेतन हाई स्कूल कारली कोरोना संदेश गीतो पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बंटोरी। उपस्थित जनमानस ने स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत इन लोक नृत्यों की प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि द्वारा लखेश्वर बघेल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया, जिसमें कन्या शिक्षा परिसर पातररास दन्तेवाड़ा प्रथम स्थान पर, निर्मल निकेतन हाई स्कूल कारली द्वितीय स्थान पर रहे वहीं सक्षम विद्यालय गीदम एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।