महासमुन्द

संसदीय सचिव एवं नपाध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर किया पुन: शुभारंभ
महासमुंद, 28 जनवरी। बच्चों के मनोरंजन के लिए संजय कानन उद्यान में बंद पड़ी टॉय ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी। जिसका संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने नपाध्यक्ष राशि महिलांग की मौजूदगी में पुन: शुभारंभ किया।
इस तरह अब बागबाहरा रोड स्थित संजय कानन उद्यान में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ती हुई दिखाई देगी। नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग के प्रयास से बंद पड़ी टॉय ट्रेन नई साज सज्जा के साथ तैयार किया गया है। जिसका संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने विधिवत पूजा.अर्चना कर पुन: शुरू किया गया। संसदीय सचिव एवं नपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने टॉय ट्रेन का आनंद लिया। इस मौके पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा टॉय ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी तो संजय कानन उद्यान में बच्चों को मनोरंजन के साथ एक खुशनुमा माहौल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भुपेश बघेल की सरकार जन सरोकार से जुड़े योजनाओं को बेहतर बनाने की दिशा पर काम किया हैए और आगे भी निरंतर जारी रहेगा। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा बच्चों व नागरिकों की लंबे समय से मांग रही है कि टॉय ट्रेन फिर से शुरू किया जाए। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए टॉय ट्रेन को जल्द तैयार किया गया है। अब बच्चे टॉय ट्रेन का आनंद फिर से ले सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दाऊलाल चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, पार्षद पवन पटेल, मंगेश टांकसाले, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, लता कैलाश चंद्राकर, दिलीप कश्यप, जितेन्द्र महंती, दिलीप चंद्राकर, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल आदि उपस्थित थे।