राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर राजनांदगांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाईव प्रसारण ‘परीक्षा पर चर्चा 2023’ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मणिभास्कर गुप्ता, आदित्य पराते, आचार्य बीएल कश्यप, सन्मय श्रीवास्तव, शिक्षकगण सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल थे।
कार्यक्रम के बारे में प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने बताया कि आज के स्कूली विद्यार्थीगण जो आगे चलकर देश के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला रखेंगे और देश-विदेश में अपना और देश का नाम रौशन करेंगे, उनमें नया जोश एवं उत्साह भरने और उनके पथ प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री सदैव तत्पर रहते हैं। इस लाइव संवाद के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रहित में यह लाईव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिससे देश के विभिन्न प्रदेशों एवं क्षेत्रों से स्कूली बच्चे जुडक़र लाभान्वित हुए हैं।