दुर्ग

महापौर ने सडक़ डामरीकरण निर्माण का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता बनाए रखने दिए निर्देश
28-Jan-2023 4:15 PM
महापौर ने सडक़ डामरीकरण निर्माण का औचक निरीक्षण कर  गुणवत्ता बनाए रखने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जनवरी।
नगर पालिक निगम/ छग भंडार गृह के अध्यक्ष एवं शहर विधायक अरुण वोरा के मंशानुरूप शुक्रवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा,संदीप वोरा,अनूप वर्मा सहित उपअभियन्ता विकास दमाहे के साथ 12 लाख की लागत से वार्ड 23 मालवीय नगर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग तक में चल रहे सडक़ डामरीकरण निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। 

मालवीय नगर चौक से स्टेशन चौक तक करीब आधा किलो किमी लंबी से अधिक सडक़ डामरीकरण का निर्माण किया जा रहा है।
 

महापौर श्री बाकलीवाल ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, लंबे समय से वार्ड पार्षद व क्षेत्रीय लोग इस सडक़ निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे। सडक़ निर्माण कार्य से हजारो लोग लाभान्वित होंगे। प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वह समय समय पर सडक़ की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news