रायपुर
सन एन्ड सन ज्वेलर्स के संचालक मनीष शर्मा का निधन
28-Jan-2023 4:33 PM

रायपुर, 28 जनवरी। रायपुर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी मनीष शर्मा का बेंगलौर में देर रात निधन हो गया। वे सन एन्ड सन ज्वेलर्स के संचालक राजेन्द्र शर्मा जी के सुपुत्र थे। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान बूढ़ापारा से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए 29 जनवरी रविवार को सुबह 10: 30 बजे निकलेगी।