धमतरी

महीनों बाद नगर घड़ी बता रही राइट टाइम
28-Jan-2023 4:41 PM
महीनों बाद नगर घड़ी  बता रही राइट टाइम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी।
नगर में आने जाने वाले लोगों को सही समय का भान कराने भाजपा शासित निकाय द्वारा बायपास मार्ग में घड़ी चौक बनवाया गया था,  लेकिन संधारण के अभाव में घड़ी महिनों तक राहगीरों को गलत टाइम बता भ्रमित करती रही। वार्ड पार्षद की पहल पर बिगड़ी नगर घड़ी का मरम्मत कराया गया, जिससे अब वह सही समय बता रही है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत कुरुद के वार्ड क्रमांक 15  बायपास मार्ग में विश्राम गृह जाने वाले रास्ते में भाजपा शासित निकाय अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर की अगुवाई वाली परिषद ने 2016-17 में करीब 12 लाख की लागत से घड़ी चौक बनवाया था। तब यहां के कांग्रेसी नेताओं ने स्थल चयन को लेकर आपत्ति जताई थी । जिसको नजऱ अंदाज़ कर उसी जगह पर चारों दिशाओं से नजऱ आने वाली चार घडिय़ां लगाई गई थी। नियमित देखभाल होने से घड़ी सालों तक सही समय बताती रही। लेकिन नगर में सत्ता परिवर्तन होने के बाद शासकीय धन से तैयार परिसंपत्तियों का रखरखाव से ध्यान हट गया। जिसका असर घड़ी पर भी पड़ा, महिनों तक कांटा विहिन घड़ी समय की जगह व्यवस्था की बदहाली दिखाती रही। वार्ड पार्षद एवं सभापति मनीष साहू की पहल पर नगर पंचायत निधि से करीब 42 हजार रुपए खर्च कर घड़ी बनवाया गया। 

इस बारे में पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर का कहना है कि भाजपा ने कुरुद को कहां से कहां पहुंचा दिया है, कांग्रेसी छिटपुट मरम्मत एवं संधारण का काम भी ईमानदारी से कर लें तो उनके सत्ता में आना सार्थक हो जायेगा। लेकिन वर्तमान परिषद का पूरा ध्यान ज़मीन की अफरा तफरी, दुकान बेचने एवं नशा कारोबार को बढ़ावा देने में है। जि़म्मेदार पदाधिकारी रेत से तेल निकालने में मस्त हैं। 

श्री चन्द्राकर ने बताया कि नगर का वाचनालय, सियान सदन में ताला लगा है, स्टेडियम एवं खेल मैदान में लगी लोहे की जालियां चोरी हो रही है, वृन्दावन सरोवर और स्टापडेम पाथवे का सत्यानाश हो रहा है। बायपास मार्ग, नगर गेट एवं घड़ी चौक का विरोध करने वाले कांग्रेसी अपनी अदूरदर्शिता त्याग कर नगर को धूलमुक्त करने का कुछ उपाय करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news