दुर्ग

गर्मी के दिनों में न हो पेयजल संकट, अभी से पूर्ण कर ले तैयारी-आयुक्त
28-Jan-2023 4:42 PM
 गर्मी के दिनों में न हो पेयजल संकट, अभी से पूर्ण कर ले तैयारी-आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जनवरी।
नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने डाटा सेंटर के वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में जलकार्य विभाग व अमृत मिशन के अधिकारियों की बैठक ली। शुक्रवार को बैठक में शहर में पेयजल की दिक्कत न हो इस विषय पर काफी लंबी चर्चा हुई। 

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि गर्मी का मौसम बेहद नजदीक है ऐसे में शहर के वार्डों में पेयजल संकट की स्थिति न बने। अमृत मिशन के प्लान के तहत सारे कार्य फरवरी तक पूर्ण हो। उन्होंने कहा जल की बर्बादी को रोकने पर विशेष रूप से फोकस करें अधिकारी। अमृत मिशन के तहत बिछाए जा रहे पाइपलाइन को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने दिए कहा कि गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या जिन वार्डों में और क्षेत्रों में होती है वहां पर अभी से पेयजल की व्यवस्था बनाने पर कार्य प्रारंभ कर दें। 

अमृत मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइन से अंतिम छोर के व्यक्ति को पानी मिल रहा है या नहीं इसका अधिकारी फील्ड स्तर पर निरीक्षण कर विकल्प के साथ रिपोर्ट देने बैठक में कहा गया है। इधर सार्वजनिक नलों में पानी की बर्बादी को रोकने टोटी लगाने और अन्य आवश्यक उपाय अपनाने के निर्देश आयुक्त ने दिए हैं। 

उन्होंने निगम के हर वार्ड में पेयजल की स्थिति तथा अमृत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी अधिकारियों से मांगी है। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शहर को शुद्ध पेयजल मिले इसका विशेष ध्यान रखें इसके लिए लैब इत्यादि के उपकरण अद्यतन हो। उन्होंने नल कनेक्शन की जानकारी भी ली कहा बचे हुए जगहों पर नल कनेक्शन कार्य करें। बैठक में प्रभारी कार्यपालन अभियंता राजेंश पांडेय, सहायक अभियंता आर. जैन, सहायक अभिंयता प्रकाश चंद थवानी, सहित अन्य मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news