महासमुन्द

एसपी के हाथों जिले में उत्कृ ष्ट कार्य करने वाले पुलिस के 15 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित ‘
28-Jan-2023 4:54 PM
एसपी के हाथों जिले में उत्कृ ष्ट कार्य करने वाले पुलिस के 15 अधिकारी-कर्मचारी  सम्मानित ‘

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जनवरी।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह ने जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस के 15 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया है। 
26 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुंद के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, जिले के अन्य थाना प्रभारी तथा स्टाफ  की उपस्थिति में महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न अपराधों एवं सामुदायिक पुलिसिंग में लगन व मेहनत से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सम्मान पाने वालों में अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद मंजूलता बाज को गंभीर अपराधों के निराकरण में सक्रिय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान सायबर सेल प्रभारी महासमुंद को जिले में संचालित अवैध मादक पदार्थों गांजा, शराब, नशीली दवाईयों की रोकथाम हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने, प्रधान आरक्षक रामध्यान सिंह, आरक्षक महेन्द्र दीवान यातायात महासमुंद, प्रधान आरक्षक दीपक यदु नक्सल सेल, आरक्षक हिमाद्री देवता थाना सरायपाली, महिला आरक्षक साईमा अंबिलकर थाना तुमगांव को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सम्मानित किया गया। 

इसी तरह 8 आरक्षकों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर आरक्षक राजेन्द्र पटेल थाना महासमुंद को वर्ष 2022 सायबर फ्र ाड की राशि 1लाख, 8 हजार 500 रुपए वापस दिलाने में उत्कृष्ठ कार्य करने,आरक्षक रविन्द्र दीवान डीसीबी शाखा महासमुंद को चिटफण्ड के प्रकरणों, गुम बालक-बालिकाओं के प्रकरणों में वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने, आरक्षक विकास चन्द्राकर सायबर सेल महासमुंद को जिले में संचालित अवैध मादक पदार्थों गांजा, शराब,नशीली दवाईयों की रोक थाम हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने,आरक्षक मुकेश चन्द्राकर को जिले में जुआ-सट्टा खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करने, आरक्षक हेमन्त नायक सायबर सेल को शराब परिवहन की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने, आरक्षक छत्रपाल सिन्हा को चोरी की मोटर सायकल बरामद करने, आरक्षक राजेश वर्मा को समस्त वाहनों के संचालन व सौपें गये कार्यों का निर्वाहन निष्ठापूर्वक करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news