कोण्डागांव

जिस पर किया विश्वास, उसी ने किया विश्वासघात, गैंगरेप, 4 गिरफ्तार
28-Jan-2023 6:01 PM
जिस पर किया विश्वास, उसी ने किया विश्वासघात, गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 28 जनवरी। कोंडागांव जिले में एक युवक ने अपने पहचान की युवती को शादी में ले जाने की बात कहते हुए उसे अपने खेत में ले जाकर रेप किया, उसके दूसरे दिन अन्य 3 साथियों को भी बुलाकर ले आया, जहां उन्होंने भी बारी-बारी से रेप किया। पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोंडागांव थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि 26 जनवरी को पीडि़ता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जनवरी के रात्रि देवडोबरा का रहने वाला राजेश सोरी ने युवती को शादी कार्यक्रम में जाना है कहकर पीडि़ता को अपने बाइक से देवडोबरा ले गया। ग्राम देवडोबरा में आरोपी राजेश ने पीडि़ता को बहला फुसलाकर अपने खेत ले गया और उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया।

अगले दिन राजेश सोरी ने गांव के अपने 3 अन्य साथी नमाजी, साधु एवं बंशी को भी वहां बुलाया। जिन्होंने भी पीडि़ता के साथ रेप किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीडि़ता के रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में धारा 342, 376 (घ), 506, 34 भादवी का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। जिले में सामूहिक बलात्कार मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के साथ ही एसडीओपी कोंडागांव निमीतेश सिंह परिहार व अन्य लोगों की टीम गठित कर आरोपियों के ठिकानों के लिए भेजा गया।

टीम द्वारा ग्राम चिलपुटी, देवडोबरा पारा में घेराबंदी कर सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को 27 जनवरी को  न्यायालय के सामने पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेश से सभी 4 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news