सूरजपुर

पण्डो जनजाति का रैली-प्रदर्शन, जाति प्रमाण पत्र न बनने पर भडक़े समाज के मुखिया
28-Jan-2023 6:03 PM
पण्डो जनजाति का रैली-प्रदर्शन, जाति प्रमाण पत्र न बनने पर भडक़े समाज के मुखिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

ओडग़ी, 28 जनवरी। शुक्रवार को सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकास खंड में हजारों पण्डो आदिवासियों (राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र) ने स्टेडियम ग्राउंड कालामांजन से तहसील कार्यालय ओडग़ी तक जंगी रैली प्रदर्शन कर  तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर, आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।

पण्डो जनजाति के मुखिया लोगों का कहना है कि प्रशासन हमें 2013 से लेकर आज तक हमसे सौतेला व्यवहार कर रही है।

जबकि 2013 से लेकर 2021 तक छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने समय-समय पर दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि जिनका कोई भी सेटलमेंट नहीं है और जाति प्रमाणित करने वे ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के माध्यम से उनका जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए और कड़ाई से पालन भी किया जाए। आज तक निचले स्तर के अधिकारियों द्वारा इसका पालन नहीं किया गया। आज हमारे बच्चे जाति प्रमाण पत्र के अभाव से आठवीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और ना ही उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रहा है।

पण्डो समाज के ब्लाक अध्यक्ष रामरतन पण्डो, सचिव रामगोविन्द पण्डो, प्रान्तीय अध्यक्ष उदय कुमार पण्डो, जिला अध्यक्ष बनारसी पण्डो, प्रदेश सह सचिव रामराज पण्डो, एम एल पण्डो, और समाज के सत्यानंद पण्डो, शोभनाथ पण्डो, चंपाकली पण्डो, अर्जुन पण्डो आदि लोग लगभग 5 हजार की संख्या में इक_ा होकर ज्ञापन सौंपे और 15 दिन में जाति प्रमाण पत्र का आदेश जारी नहीं करने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news