रायगढ़

रायगढ़, 28 जनवरी। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक में स्थित ग्राम कोतासुरा में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। गुरूवार की सुबह गांव की सरपंच ने ध्वजारोहण कर बच्चों व बड़े बुजुर्गो में मिष्ठान का वितरण किया गया।
गणतंत्र दिवस उत्सव कोतासुरा गांव में उत्साहपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम गांव के पंचायत भवन में ध्वजारोहण करने के बाद प्रायमरी स्कूल, हाईस्कूल के अलावा गांव के चौक में राष्ट्रध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति भावना से ओतप्रोत भाषण व गायन की प्रस्तुति भी दी गई।
जिसके बाद गांव की सरपंच सविता मालाकार ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बच्चें व बुजुर्गो में मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस दौरान कोतासुरा गांव की सरपंच सविता मालाकार, मित्रभानु मालाकार उपसरपंच, युद्धिठीर मालाकार, राजेन्द्र मालाकार, रोमांचल मालाकार, फिरूलाल सिदार, सखीराम, अगहन पंच के अलावा गांव के बड़े-बुजुर्ग व बच्चे शामिल रहे।