बस्तर

समाज निर्माण में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान-लखमा
28-Jan-2023 10:23 PM
समाज निर्माण में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान-लखमा

जिला अधिवक्ता संघ के जन सुविधा केन्द्र का शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 जनवरी। प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 20 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनने वाले जिला अधिवक्ता संघ के जन सुविधा केन्द्र का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर कवासी लखमा ने कहा कि अधिवक्ताओं का समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है, इनके हितों की रक्षा करने का दायित्व हमारी सरकार का है। जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं पर आज भी यदि हमें कोई काम पड़ता है तो हम भी अधिवक्ताओं के पास ही जाते हैं। आजादी के आंदोलन से लेकर आजादी के बाद समाज निर्माण में अधिवक्ता समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके परिवार का सदस्य हूं मैं खुद एल एल बी हूं परंतु राजनीति में आने के कारण प्रैक्टिस नहीं कर सका पर मेरे परिवार के अनेक सदस्य आपके जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य हैं उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया तथा कहा कि जिला अधिवक्ता संघ के शपथग्रहण समारोह में यह मांग की गई थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ की तारीफ करते हुए कहा की संघ के द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में जिस सक्रियता से कार्य किया जाता है वह काबिले तारीफ है।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जिला अधिवक्ता संघ माननीय मंत्री कवासी लखमा जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करता है जिनके सहयोग से जिला अधिवक्ता संघ के जन सुविधा केन्द्र की सौगात मिली है।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से फर्नीचर के लिए भी आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का निवेदन किया। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संघ के कार्यकारी सदस्य अवधेश झा ने करते हुए इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के साथ विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, निगम  सभापति कविता साहू, एमआईसी सदस्य राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद पंचराज सिंह, कमलेश पाठक, सूर्या पाणी,मानिक राम, दयाराम कश्यप, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, अमरनाथ सिंह, कौशल नागवंशी, हरीश साहू, अम्मा जी राव कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य जानकीराम सेठिया वरिष्ठ नेता ओंकार जसवाल ,श्यामू कश्यप, एम वेंकट राव युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय बिसाई उपाध्यक्ष सायमा अशरफ विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, महासचिव ऋषि तिवारी, हेलिना मोजेस सचिव पीलूराम बघेल जिलाध्यक्ष अवधेश झा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष बसंत जोशी,प्रीति वानखेड़े, कोषाध्यक्ष दीनबंधु रथ पूर्व अध्यक्ष अरुण ठाकुर, आशुतोष द्विवेदी,संजय विश्वकर्मा, आनंद मोहन मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता वी डी मिश्रा, सतीश जैन, शासकीय अधिवक्ता सुजाता जशवाल, रेखा यादव, अतुल दास, अखिलेश्वर दास, राजेंद्र सिंह झज्ज समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news