बिलासपुर

14 लाख की नशीली दवा जब्त, ट्रांसपोर्टर सहित 4 गिरफ्तार
29-Jan-2023 12:57 PM
14 लाख की नशीली दवा जब्त, ट्रांसपोर्टर सहित 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 जनवरी।
नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापा मारा और 70 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की। 

एसएसपी पारुल माथुर ने पत्रकारों को बताया कि सिविल लाइन पुलिस को खबर मिली कि दो तस्कर बाइक से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर खपाने के लिए शहर में निकले हैं। इस पर एएसपी संदीप पटेल, टीआई परिवेश तिवारी और पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर महाराणा प्रताप चौक पर बाइक में सवार दो लोगों को पकड़ लिया। उनसे 2 पेटी कफ सिरप जब्त कर पूछताछ शुरू की गई। आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के पेंड्री गांव के रहने वाले महेंद्र साहू और उसके साथी पामगढ़ के ससहा निवासी सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि वे आर्डर लेकर ग्राहकों के पास कफ सिरप पहुंचा रहे थे। उन्होंने बताया एक बोतल को वे ढाई सौ रुपए में बेचते हैं। इसका प्रिंट रेट 155 रुपए है, जो थोक में उन्हें काफी सस्ता मिलता है। 

चेन्नई और उत्तराखंड से उन्होंने 100 पेटी कोडिनयुक्त कोरेक्स कफ सिरप मंगाया था और इसे ट्रांसपोर्ट नगर के एक गोदाम में छुपा कर रखा था। 30 पेटी दवा वे बेच चुके हैं। पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया सिरगिट्टी के गोदाम से 68 पेटी और कफ सिरप बरामद किया तथा गोदाम के मालिक खुशी विहार कॉलोनी, तिफरा के रोशन लाल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान मुख्य आरोपी महेंद्र साहू के सहयोगी पामगढ़ के राजकुमार केवट का नाम भी सामने आया, उसे भी गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी माथुर ने बताया कि जिले में एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में पहली बार नशीली दवाओं का जखीरा जब्त किया गया है। अवैध कारोबारियों को पकड़वाने में कांस्टेबल सरफराज खान की भूमिका की माथुर ने तारीफ की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news