धमतरी

सिहावा विधायक के नेतृत्व में सीएम से किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
29-Jan-2023 3:00 PM
सिहावा विधायक के नेतृत्व में सीएम से किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

9 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा मांग पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जनवरी।
सिहावा क्षेत्र में हायर सेकेंड्री स्कूल, नहर नाली विस्तार, सहकारी समिति बनाने, सडक़ निर्माण, पर्यटन स्थल घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने सीधे सीएम से एप्रोच की है। उनका पूरा प्रयास है कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों की स्वीकृति कराया जाए। वैसे पिछले चार सालों में क्षेत्र में करोड़ंो के कार्य हुए है और स्वीकृति मिलने से सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विकास से तस्वीर बदली नजर आएगी।
विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा के अंतर्गत ठेन्ही, मेचका, बेलरबाहरा क्षेत्र के किसानों ने 9 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास मे समस्या को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने बहुप्रतिक्षित मांगों को लेकर विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी।

जिस पर विधायक डॉ.ध्रुव ने पूरे समिति के सदस्यों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराने की बात कही थी, इसी तारतम्य में संघर्ष समिति के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर सर्वप्रथम भेंट मुलाकात के दौरान सिहावा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य एवं सभी समाज के विकास कार्यों के लिए राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

साथ ही संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सुदूर क्षेत्र व दूरस्थ अंचल के विभिन्न समस्याओं जैसे कि हाईस्कूल तुमडीबहार को उन्नयन कर हायर सेकंडरी स्कूल करने,सोंढूर डेम से छोटेगोबरा तक नहर नाली विस्तार कार्य, बेलरबाहरा को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बनाने, मेन रोड तुमडीबहार से ठेन्ही तक मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ बनाने, ग्राम बरपदर से करेली सरद तक मिट्टी मुरुम सडक़ बनाने, मेचका थाना से सोंढूर डेम तक सडक़ मरम्मत करने, बेलरबाहरा में 300 मीटर सीसी सडक़ बनाने, किसान भानु राम, दयाराम को किसान न्याय योजना का लाभ व उनका कर्ज माफ करने, मुचकुन्द ऋषि आश्रम को पर्यटन घोषित करने की मांग रखी।

जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांगों को तत्परता से पूरी करने के लिए सुदूर अंचल के किसान समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया। इस बीच सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्यमंत्री का सुदूर अंचल के लोगों से भेंट मुलाकात करने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुदप्रताप नाग, राजेंद्र सोनी, कृषि मंडी सदस्य नगरी, नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा, केजूराम नागेश, सिरधन सोम, डीके यादव, परमात्मा कुंजाम, कन्हैया लाल, कृपाराम, श्यामल साय धुर्वा, हीरामन सिंह आदि उपस्थित थे।

सिंचाई मंत्री ने नहर नाली की स्वीकृति का दिया आश्वासन
सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे से भी मुलाकात कर उन्हें सिंचाई सुविधा के लिए किसानों की मांग से अवगत कराया। मांग रखी कि सोंढूर डेम से ग्राम बेलरबाहरा, तुमडीबहार, बासीन, अर्जुनी, ठेन्ही, दौड़पंडरीपानी, छोटे गोबरा तक नहर नाली विस्तार किया जाए।

किसान न्याय योजना में किसान भानू राम, उदय लाल की वर्ष 2021-22 किस्त की राशि व कर्ज माफ के संबंध में जानकारी दिया गया। नहर नाली विस्तार के लिए मंत्री रवींद्र चवबे ने तुरंत मुख्य अभियंता सिचाई विभाग को अभी के बजट में शामिल करने निर्देशित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news