बलौदा बाजार

शिक्षक कन्हैया की अनोखी पहल
29-Jan-2023 3:03 PM
शिक्षक कन्हैया की अनोखी पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जनवरी। 
भाटापारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय लमती के सहायक शिक्षक कन्हैया साहू अमित ने अपने वेतन से प्रतिमाह पदस्थ विद्यालय को अंशदान देने की घोषणा की है। गणतंत्र दिवस के पावन बेला पर समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में साहू जी ने आर्थिक सहायता का संकल्य लिया। इस विद्यालय के शतप्रतिशत विद्यार्थी गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार से आते हैं। उनकी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में उनके पालकगण कभी-कभी समर्थ नहीं हो पाते हैं। इन बातों का सीधा असर इनके शिक्षा पर पड़ता है। इसी समस्या को देखकर ही साहू जी अपने विद्यार्थी एवं विद्यालय की विशेष आवश्कताओं हेतु जनवरी 2023 से प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि विद्यालय के विशेष बचत खाता में जमा कर रहे हैं। इस राशि का उपयोग विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करने में किया जाएगा।

शिक्षक कन्हैया साहू के अभिनव पहल की उपस्थित ग्रामीणों ने सराहना की। इसके साथ ही ग्रामवासियों ने स्वयं भी यथायोग्य सहयोग की बात कही। पूर्व छात्र और युवावर्ग भी साहू जी के इस अभियान में मदद करने की उत्सुकता दिखाई है। वे भी इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने में अपनी शक्ति अनुसार मदद की पेशकश की है।

गाँव के ही मोहन कुमार ध्रुव जो कि उनके पूर्व छात्र हैं जो भारतीय सेना के जवान भी हैं उन्होंने भी एक हजार प्रतिमाह सहयोग राशि देने की बात कही। गाँव के ही एक युवा पालक पुरुषोत्तम निषाद ने भी प्रतिमाह पचास रूपये का सहयोग करने का निश्चय किए हैं।

ज्ञात हो कि साहू जी एक नियमित रक्तादाता हैं और मृत्योपरान्त अपने देह दान की घोषणा कर रखे हैं। वे एक सक्रिय शिक्षक, उत्कृष्ट साहित्यकार एवं कुशल चित्रकार भी हैं। साहू जी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन बखूबी से करने का प्रयास करते रहते हैं। वे अपने कार्यों से सामूहिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण रखते हैं। विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे संकल्पों की सदैव आवश्यकता रहेगी। इस अवसर पर लमती के सरपंच दीपक कैवत्र्य, फिरंता निषाद, मुकेश निषाद, तिरिथ बाँधे, कृष्णा निषाद, महेश निषाद, बेदराम ध्रुव, ओमप्रकाश निषाद, हेमु, ललित, प्रेमलाल, रोहिणी ध्रुव, अनिता ध्रुव, दुलौरिन निषाद, रामकली ध्रुव, कांति निषाद, इंद्राणी यादव, रामकुमारी निषाद एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news