बलौदा बाजार

परीक्षा पर चर्चा में शामिल हुए विधायक शिवरतन
29-Jan-2023 3:04 PM
परीक्षा पर चर्चा में शामिल हुए विधायक शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जनवरी।
उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा भाटापारा नगर के गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा सवांद में संबोधन सुनने के लिए शामिल हुए।
 गुरुकुल स्कूल के संचालक रामरतन मुंधड़ा, रौनक मुंधड़ा, प्राचार्य बाबू मैथुया ने बुके देकर विधायक शिवरतन शर्मा का स्वागत किया।
परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री आगामी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हैं। प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों के साथ चर्चा की। इस कार्यक्रम का छठा संस्करण दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्ति के मंत्र दिए। साथ ही साथ कई ऐसे सुझाव दिए जिनके जरिए आने वाले सालों में वे अपना भविष्य तय कर सकें। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया का जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करने की सलाह दी ताकि पूरा दिन मोबाइल की स्क्रीन पर न निकल जाए। पीएम ने अपने कार्यक्रम छात्रों से अपील की कि एक सप्ताह में कम से कम एक दिन डिजिटल फास्टिंग करें।

विधायक शिवरतन शर्मा ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे के लाइव कार्यक्रम के बाद सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसा आंदोलन है, जो पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा छात्रों, उनके माता-पिता, शिक्षकों और समाज को लोगों को एक साथ लाने के प्रयासों से प्रेरित है, जहां प्रत्येक बच्चे की अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है। बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह से अभिव्यक्त करने के मौके दिए जाते हैं।

शिवरतन शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि परीक्षा को लेकर अनावश्यक तनाव के कारण जीवन-मरण की स्थिति बनाने के बजाय इसे सकारात्मक तरीके से देखें। सीखना एक सुखद, पूर्ण और अंतहीन यात्रा होनी चाहिए उक्त कार्यक्रम में महाबल बघेल जिला मंत्री भाजपा, मोहन बांधे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष,मंनिदर सिंह गुम्बर मंडल अध्यक्ष भाजपा,आशिष जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, आशिष पुरोहित पार्षद,गोपाल देवांगन पार्षद, मनीराम साहू, विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news