राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। अवैध शराब कोचियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने रेड कार्रवाई करते 2 शराब कोचियों के कब्जे से 5400 लीटर अवैध शराब कीमती 5600 रुपए, बिक्री रकम 3200 रुपए बरामद किया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में उपुअ राजेश साहू एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते 28 जनवरी को अवैध शराब बिक्री करने मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खुर्सीपार धरमकांटा के पास अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर उपुअ थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ राजेश कुमार साहू नेतृृत्व मेें सायबर सेल एवं थाना खैरागढ़ की एक टीम बनाकर रवाना किया गया। मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। ग्राम खुर्सीपार धरमकांटा के पास आरोपी अर्जुन बंजारे 42 वर्ष साकिन घोठिया थाना खैरागढ़ एवं थानेश्वर साहू 32 वर्ष साकिन बल्देवपुर थाना खैरागढ़ अवैध शराब बिक्री करते, जो अपने पास रखे 30 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा सीलबंद प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरी हुई, कुल 5400 लीटर कीमती 5600 रुपए एवं बिक्री रकम 3200 रुपए को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाए जाने पर थाना खैरागढ़ में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत अपराध कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।