धमतरी

15 किमी पर लगे 25 कैमरे खंगाले 96 घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस से दूर
29-Jan-2023 3:15 PM
15 किमी पर लगे 25 कैमरे खंगाले 96 घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस से दूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 जनवरी।
राइसमिल मुंशी बालकराम साहू (58) के साथ हुई 5.13 लाख रुपए की लूट को 72 घंटे यानी 3 दिन बीत गए, लेकिन लुटेरों के संबंध में कोई खास क्लू पुलिस के हाथ नहीं लगी है। साइबर टीम करीब 15 किमी दूरी तक सडक़ किनारे, दुकानों और घरों के बाहर लगे 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले, लेकिन कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा, जिसके जरिए लुटेरों को पकड़ा जा सके। अब लूट के आरोपियों का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती है। हालांकि पुलिस अफसरों को संदेह है कि वारदात को स्थानीय बदमाशों या फिर करीबियों ने अंजाम दिया है।

अर्जुनी पुलिस के मुताबिक लूट की घटना 25 जनवरी की रात करीब 10.45 बजे की है। कलारतराई निवासी बालकराम साहू (58) तरसींवा के एक राइस मिल में मुंशी का काम करता है। शांति कॉलोनी चौक स्थित अपने बेटे पोषण साहू के पास रूके। धान खरीदी-बिक्री की 5.13 लाख लेकर स्कूटी की डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे। कोलियारी पेट्रोल पंप के पास 2 युवक बाइक में आए। आगे-पीछे करते चलते रहे। कानीडबरी मोड के आगे अमेठी मैदान के सामने जैसे ही पहुंचे, आंख में लाल मिर्च का पाउडर को फेंका। स्कूटी रोककर गांव की ओर भागने की कोशिश की, तो एक युवक ने लकड़ी के बत्ता से सिर में 3 बार मारा। मुंशी बालकराम के बेहोश होकर जमीन पर गिरते ही डिक्की से काला बैग में रखे 5.13 लाख रुपए निकालकर बाइक से भाग गए। बाइक के पीछे नंबर प्लेट नहीं था।

लूट की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती
राइस मिल मुंशी बालकराम साहू (58) से हुई लूट की यह घटना पुलिस के चुनौती बन गई है। क्योंकि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले धमतरी सहित गांवों में चुस्त पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था थी। पेट्रोलिंग वाहनें लगातार गश्त कर रही थी, इसके बावजूद लुटेरों ने यह घटना कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। अर्जुनी पुलिस लुटेरों की पहचान के लिए शांति चौक से लेकर कोलियारी, अमेठी-परसुली-खरेंगा मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रहे हैं। हालांकि जांच में अब तक पुलिस के हाथ कोई क्लू नहीं लगा हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news