धमतरी

टाइम टेबल आते ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू
29-Jan-2023 3:17 PM
टाइम टेबल आते ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 जनवरी।
उधर परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद से कॉलेज प्रबंधन भी अपनी तैयारी में जुट गया है। इस साल परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
जिले में कॉलेज की वार्षिक और मुख्य परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ओर से समय-सारिणी की घोषणा कर दी गई है। कालेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बीएससी भाग-दो का पहला पर्चा 1 मार्च को हिन्दी का होगा। इसी तरह 2 मार्च को बीएससी भाग तीन का आधार पाठयक्रम (द्वितीय) अंग्रेजी भाषा का पर्चा होगा। परीक्षा सुबह 7 बजे से 10 बजे तक होगी। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से तैयारी शुरू कर दिया गया है।

बैठक व्यवस्था समेत छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक व्यवस्था भी बनाई जा रही है। नकल प्रकरण पर अंकुश लगाने के लिए उडऩदस्ता टीम का भी गठन किया जाएगा। स्नातक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक व तृतीय पाली की परीक्षा सुबह 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसी तरह एमए-पूर्व की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी, जो 15 मई तक चलेगा। पीजी कालेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस साल करीब 7 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। हार्ड कॉपी जमा कराने का काम पूरा कर लिया गया है। कालेज में छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों का नोट्स बनाकर रिवीजन भी कराया जा रहा है।

2019-20 में शुरू हुई थी ऑनलाइन परीक्षा
वर्ष 2019-20 मार्च महीने परीक्षा शुरू हो गई थी। 5 हजार 435 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आधी परीक्षा होने के बाद कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा के निर्देश जारी हुए। परीक्षा सत्र 2019-20 में ऑनलाइन दिलाने वाले सभी परीक्षार्थी पास हुए। इसके बाद सत्र 2020-21 में भी कोरोना संक्रमण का दौर चला। इस दौरान भी ऑनलाइन परीक्षा के निर्देश जारी हुए। सत्र 2021-22 में भी ऑनलाइन परीक्षा हुई, जिसमें प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या 7 हजार 236 हो गई।

परीक्षार्थियों की संख्या 3470  घटी  
पं रविवि द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 में वार्षिक परीक्षा मार्च महीने में संभावित है। परीक्षा ऑफलाइन होगी। बीते वर्ष 7 हजार 236 प्राइवेट परीक्षार्थियों ने कॉलेज से डिग्री लेने ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे। इस वर्ष ऑफलाइन होना है, जिस कारण प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या घटकर 3 हजार 470 हो गई। इधर कोरोना संक्रमण कम होने व संक्रमित व्यक्ति नहीं मिलने से शासन ने भी ऑफलाइन परीक्षा के निर्देश जारी किए है। कॉलेज में सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन हुई। अब वार्षिक परीक्षा भी ऑफलाइन होगी।

4 साल में पीजी कॉलेज में शामिल होने वाले परीक्षार्थी
साल-     नियमित-   प्राइवेट- कुल परीक्षार्थी
2019-20    2526     5435     7961
2020-21    2922    5036    7958
2021-22     3276    7236    10512
2022-23    3316    3470    6786  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news