राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर हेमा देशमुख ने सुबह 7.30 बजे टाऊनहाल में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में हरिनारायण पप्पू धकेता, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर द्वारा ध्वजारोहण पश्चात निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। टाऊन हाल में आयोजित समारोह में अजीत जैन, शरद सिन्हा, मामराज अग्रवाल, झम्मन देवांगन, प्रभात गुप्ता समेत अन्य की उपस्थिति में महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके पश्चात महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम का संचालन संदीप तिवारी एवं आभार प्रदर्शन सुदेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर यूके रामटेके, कामना सिंह यादव, भूपेन्द्र वाडेकर, सुनील अग्रहरि, दीपक अग्रवाल, प्रणय मेश्राम, अशोक चौबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।