राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। जय मां काली एवं नवदीप मानस परिवार द्वारा ग्राम खुटेरी में दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानस सम्मेलन का श्रवण करने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा पहुंचे।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि मर्यादा पुरूषोतम श्रीरामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन सत्य, प्रेम, त्याग, तपस्या और समर्पण से ओतप्रोत है। मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम के जीवन का अनुशरण करना चाहिए, क्योंकि रामचरित मानस के सभी पात्र अपने आप में अनुकरणीय है। जिसमें भक्ति और शक्ति समाहित है। प्रभु श्रीरामचंद्र जी हमें असत्य पर सत्य की राह और अर्धम पर धर्म की जीत पर चलने की सीख देता है। श्री छाबड़ा ने कहा कि जिस पावन धरा पर रामचरित मानस, श्रीराम सप्ताह का आयोजन होता, वहां पर हनुमान जी महाराज विराजमान रहते हैं।
इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारे आने वाली पीढ़ी भी आधुनिकता के दौर में संस्कारवान हो, ऐसी भावनाओं के साथ ऐसे आयोजन हो यही मेरी कामना है। इस दौरान श्री छाबड़ा द्वारा मंडलियों को श्रीफल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।