रायपुर

सालासर ग्रीन्स के दो घरों में चोरी, 1.60 लाख नगदी पार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी। अब तक चोर, लुटेरों के घरों में नाश्ता, खाना खा हाथ साफ करने की खबरें पढऩे को मिलती रहीं हैं, लेकिन अब चोर, शौच के प्रेशर से निवृत्त होने लगे हैं। जो चोरी से ज्यादा अहम है।
यह घटना सरोना स्थित सालासर ग्रीन्स के हाउस नंबर 112 में रविवार तडक़े हुई। इस घर में आधी रात के बाद दबिश देकर चोरों ने पहले चोरी का सामान समेटा फिर साथ में चाय पीया और पेट का प्रेशर आने पर महंगे और सुंदर कमोर्ड का उपयोग कर घर से बाहर आराम से निकल गए। इस मकान के मालिक भिलाई में रहते हैं। यह इस कालोनी में बीते छह दिनों में दूसरी वारदात है।
इस कालोनी में सीएसईबी से रिटायर्ड 40 इंजीनियर के परिवार रहते हैं। यह पूरा परिसर 46 सीसीटीवी कैमरे से लैस दिन रात 5-5 सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। इसके बाद भी चोरी समझ से परे बता रहे, कालोनीवासी।
पहली चोरी 25 जनवरी को आधी रात को हुई। उस वक्त रिटायर्ड चीफ इंजीनियर गौतम मुखर्जी परिवार के साथ कोरबा विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। एक बाइक में आए तीन युवकों में से एक बाइक पर बैठे हुए बाहर कालोनी में नजर रखे हुए था और दो अन्य घर के भीतर चोरी का सामान समेट रहे थे। श्री मुखर्जी की डीडी नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार चोर 1.80 लाख रुपए नगद, चांदी के पायल, चेन, कान की बालियां, गिफ्ट में मिले चांदी के सिक्के और मूर्तियां कुल 2.50 लाख ले भागे। यह सबसे मजबूत माने जाने वाले गोदरेज के लाकर में रखे थे। इस चोरी से पहले इन लोगों ने 24 जनवरी की शाम मुखर्जी के मकान की रेकी की। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार तीनों गुलाबी, लाल, सफेद रंग के गमछे बांधे हुए थे। चोरों ने पूरे घर में जगह-जगह गुड़ाखू और पान मसाले की पीक थूंक गए। इस परिसर से पास में बन रहे वाल्फोर्ट सिटी के लिए भी रास्ता जाता है। जहां इन दिनों बड़े पैमाने पर निर्माण चल रहा है। इसके लिए बिल्डिंग मटेरियल की गांडिय़ां और मजदूर आते-जाते हैं। कॉलोनीवासियों का अनुमान है कि इन्हेीं में से ये युवक शामिल हैं। इस रास्ते को लेकर सालासार ग्रीन्स के रहवासियों ने रेरा में याचिका लगाई थी। इस पर रेरा के फैसले अनुसार ये मालवाहक रात 9 बजे से 12 बजे तक आ-जा सकते हैं, लेकिन आदेश को ठेंगा दिखाकर गाडिय़ां दिनभर चलती हैं। इस ओर कॉलोनी कमेटी ध्यान नहीं दे रही है।
सालासर ग्रीन्स कॉलोनी सरोना में नियमित अंतराल पर चोरी की घटनाएं हो रही है।
डीडी नगर थाना क्षेत्र की पुलिस इन घटनाओं की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। बीते एक सप्ताह के दौरान कॉलोनी में यह दूसरी घटना है। पुलिस अब तक केवल पूछताछ में ही समय गंवा रही है। और शिकार परिवार दिन में चार-चार बार थाने के चक्कर लगा रहे हैं।