रायपुर

34 डिग्री पर है गर्मी, रात भी हो रही गर्म
29-Jan-2023 3:49 PM
34 डिग्री पर है गर्मी, रात भी हो रही गर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी।
प्रदेश में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने लगी है।  अभी दिन में जहां सूर्य की तपिश 34  डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई है वहीं की जि़लों में रात का तापमान भी 15 से 19 डिग्री तक दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि होना तय है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार ही प्रदेश में हवा का आगमन निम्न स्तर पर लगातार दक्षिण से हो रहा है ।  इसके कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमानों में विशेष परिवर्तन की सम्भावना नहीं है । (मामूली वृद्धि संभावित है)।प्रदेश में कल श कोमौसम मुख्यत: शुष्क रहने की सम्भावना है । शनिवार शाम 5.30 दर्ज तापमान के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में पारा 30 से 34 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां तक कि दंतेवाड़ा जैसा जंगलों से घिरा जिला सर्वाधिक 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि के संकेत हैं।

सात घोड़ों की गति से बढ़ेगी सूर्य की तपिश: आंध्र प्रदेश में ऐसी किंवदंती है कि बसंत पंचमी के बाद सप्तमी यानी आज के दिन से भगवान सूर्य सात घोड़े पर सवार होकर (सप्तास्व रथमारूढ़म्) निकलते हैं। यानी घोड़े की चाल की तरह गर्मी बढ़ती जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news