रायपुर

ईगल गैंग लॉकप में, 8 वारदातों में सोने की चैन गले से खींच भागे
29-Jan-2023 5:58 PM
ईगल गैंग लॉकप में, 8 वारदातों में सोने की चैन गले से खींच भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। चैन स्नेचिंग (लूट) की पांच घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 लूटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों ने बीते सप्ताह भर में  कोतवाली एवं खम्हारडीह क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों में चैन स्नेचिंग (लूट) की। ये लोग अधिकतर महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे।

सभी लूटेरे अपनी स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से चेहरा ढक़ने के साथ ही वाहन में नंबर प्लेट नहीं लगाते थे।

 मिली बारई ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह धरम नगर पचपेड़ी नाका रायपुर में रहती है। वह  19 जनवरी को शाम 6:00 बजे  अपनी नातिन के साथ प्रियदर्शनी नगर से पैदल अपने घर वापस आ रहीं थी।इसी दौरान वह टैगोर नगर सांई मंदिर के पास पहुंची थी तभी एक्टिवा सवार 02 अज्ञात युवक पीछे से आकर मिली बराई के गले से  सोने की चेन को लूटा है और उसे को धक्का देकर फरार हो गये। गायत्री नगर निवासी अशोक कुमार मलानी की रिपोर्ट के अनुसार  प्रार्थी की बहू महक मलानी प्रतिदिन सुबह मार्निंग वॉक पर जाती है जो जगन्नाथ मंदिर मार्ग पर कुछ दूरी तक जाती है।  23 जनवरी की सुबह भी महक प्रतिदिन की भांति मार्निंग वाक पर गई थी उसी समय जगन्नाथ मंदिर रोड पर बिना नंबर की  एक्टीवा  सवार 2 युवक जो अपना चेहरा ढंके हुए थे पीछे से आकर महक के गले से  सोने की चैन को लूट कर फरार हो गये। इन मामलों को दर्ज कर पुलिस टीम ने मिली और महक से विस्तृत पूछताछ कर  आरोपियों की पतासाजी शुरू की। टीम घटना स्थल और फरार होने के रास्तों में लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला । टीम ने  आरोपियों के एक्टिवा वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की। साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चैन स्नेचिंग के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए लूट के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखकर भी अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान न्यू राजेन्द्र नगर निवासी भरत रघुवंशी के संबंध में  जानकारी मिलने पर उसे पकड़ा ।  कड़ाई से पूछताछ में उसने चैन स्नेचिंग की उक्त घटनाओं को अपने साथी जुगल पृथ्वानी, निखिल गोविंदानी एवं सुशील सचदेव के साथ मिलकर  करने के अतिरिक्त थाना कोतवाली एवं खम्हारडीह क्षेत्र में ही चैन स्नेचिंग की 3 अन्य घटनाओं को भी अंजाम देना बताया। पुलिस ने  उन्हें भी पकड़ा । उनके कब्जे से लूट की कुल 5 नग सोने की चैन वजन लगभग 5.5 तोला एवं दो  एक्टिवा कुल  कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त  किया गया। जुगल पृथ्वानी उम्र 24 वर्ष निवासी लाखे नगर रोड हनुमान मंदिर के पास, निखिल गोविंदानी उम्र 26 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास लोधी पारा चौक देवेंद्र नगर, सुशील सचदेव  उम्र 33 वर्ष निवासी सेक्टर 2 अवंति विहार थाना तेलीबांधा रायपुर निवासी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news