रायगढ़

दो मकानों में चोरी, नाबालिगसहित पांच पकड़ाए, लाखों के जेवर बरामद
29-Jan-2023 6:19 PM
दो मकानों में चोरी, नाबालिगसहित पांच पकड़ाए, लाखों के जेवर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 जनवरी। जूटमिल पुलिस ने क्षेत्र के दो मकानों में सोने चांदी के जेवरों की चोरी करने वाले चार आरोपी युवक तथा एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। दोनों मामलों में चोरी की लगभग पूरी मशरूका पुलिस आरोपियों से बरामद की है। नकबजनी के दोनों अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को थाना जूटमिल में  कबीरचैक झोपड़ीपारा में रहने वाले राजेश कुमार गोड़ तथा मि_ूमुड़ा दुर्गा चैक में रहने वाले भागीरथी यादव द्वारा उनके मकान में 25-26 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा मकान से जेवरात एवं नगदी रुपयों की चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना जूटमिल में धारा 457,380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

एक ही दिन दो घरों में हुई चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर अपने स्टाफ को संदिग्धों की पतासाजी धरपकड़, पूछताछ के लिये लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा माल मुलजिम की पतासाजी के दौरान क्षेत्र के संदिग्ध युवक विशाल उर्फ लादेन निवासी मि_ूमुड़ा को मुखबिर सूचना पर हिरासत में लिया गया।

 संदेही विशाल उर्फ लादेन पूर्व में भी संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान हुआ है जिसे उक्त दोनों चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी विशाल उर्फ लादेन बताया कि उसने मि_ूमुड़ा दुर्गा चैक में (प्रार्थी-भागीरथी यादव) के घर अपने साथी सोनू चैहान, मोहम्मद आरिफ, विकास चौहान और अपचारी बालक के साथ मिलकर 45,000 के सोने-चांदी के जेवरात जिसमें सोने का फदक, फुल्ली ,लॉकेट, मंगलसूत्र, चांदी का पायल है तथा आरोपी विशाल यह भी बताया कि उसने साथी सोनू चैहान और अपचारी बालक के साथ मिलकर कबीरचैक झोपड़ीपारा के एक मकान (राजेश कुमार गोड़) से करीब 42,500 का सोने चांदी का जेवरात जिसमें चांदी के पायल, बिछिया, चांदी का सिक्का इत्यादि था जिन्हें चोरी कर सभी साथी आपस में मिलकर में बांट लिए थे। आरोपी विशाल यादव के कबूलनामे पर उसके साथियों की धरपकड़ की गई। हिरासत में लिये गये आरोपियों के मेमोरेंडम पर दोनों प्रकरणों में क्रमशरू 42000 एवं 40000 की चोरी गई सम्पत्ति (सोने-चांदी के जेवरात) की जब्ती की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को दोनों नकबजनी के अपराधों में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news