बलौदा बाजार

एक्सट्राऑर्डिनरी वल्र्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी
29-Jan-2023 6:27 PM
एक्सट्राऑर्डिनरी वल्र्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 जनवरी। बलौदाबाजार स्थित एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वल्र्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक झा सम्मिलित हुए उनके स्वागत में बच्चों ने मार्चपास्ट किया एवं विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में गणेश वंदना, पिरामिड, शौर्य प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ के त्योहारों पर आधारित बारामासी नृत्य,लोक नृत्य, फैंसी ड्रेस, छत्तीसगढ़ की शान शहीद वीर नारायण सिंह, गुरू घासीदास बाबा, संत कबीरदास, तीजनबाई, अनेकता में एकता, सडक़ सुरक्षा, जल बचाओ, वृक्षारोपण की झाकियां नाटक के माध्यम से प्रस्तुत हुईं। कार्यक्रम के समापन में खेल में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीपक झा  ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के अलावा सम्पूर्ण विकास के लिए खेल कूद के साथ अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए एवं जिसमें बच्चों की रूचि हो उन्हें उस विभाग में दक्ष करने की आवश्यकता है।

उन्होंने पालकों को भी संबोधित करते हुए बच्चों की पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर उनकी प्रतिभा को निखारने की सलाह दी। विद्यालय के संस्थापक अशोक कुमार तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर  आभार व्यक्त किया गया। 

कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक अभिषेक तिवारी, टूकेश्वर वर्मा, प्राचार्य अजय साहू सभी शिक्षक गण एवं बच्चों के पालक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news