बस्तर

एबीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण
29-Jan-2023 6:40 PM
एबीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण

जगदलपुर, 29 जनवरी । बस्तर विकास खण्ड अंतर्गत संचालित सुदूर अंचल स्थित शालाओं का निरीक्षण करने सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी बस्तर सुशील तिवारी पहुंचे। 

सर्वप्रथम प्राथमिक शाला नयापारा कावडग़ांव पहुंचकर बच्चों से सीधे रूबरू होकर उनका गुणवत्ता आंकलन किया। पाठ वाचन व अंकों के ज्ञान की जानकारी ली। परिणाम संतोषप्रद पाया गया। मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता युक्त पाया गया। 

इसके बाद वे प्राथमिक शाला माँझीपारा कावडग़ांव व माध्यमिक शाला कावडग़ांव का अवलोकन करने पहुंचे। यहां शाला भवन अतिजर्जर स्थिति में पाई गई। दोनों शाला में मरम्मत की आवश्यकता है। छत जर्जर हो चुका है। यहां अध्ययनरत बच्चों का भी आंकलन किया गया। 50 फीसदी बच्चों का स्तर संतोषप्रद पाया गया। शिक्षक उपस्थित मिले। पेयजल की समस्या के बारे में प्रभारी ने बताया कि बोर कराया गया था, किन्तु पानी जितना मिलना था, नहीं मिल पाया है।

अगले क्रम में वे प्राथमिक शाला कावडग़ांव पहुंचे। यहाँ की स्थिति काफी दयनीय पाई गई, 120 दर्ज संख्या वाली शाला में मात्र एक ही शिक्षक कार्यरत पाए गये, यहां एक शिक्षक की नितांत आवश्यकता है, अधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया। फिर प्राथमिक शाला  नयापारा कावडग़ांव शाला परिसर में सांसद बस्तर के कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दी।

 जर्जर शाला भवन के बारे में ग्राम पंचायत व शाला के प्रभारी द्वारा बस्तर सांसद दीपक बैज को ज्ञापन दिया गया, जिसे सांसद द्वारा गंभीरता से लेते हुए एबीईओ को इस्टीमेट (प्राकलन) सीईओ जनपद के माध्यम से तत्काल तैयार करवाकर भेजने के निर्देश दिए व स्वीकृति की मौके पर ही  घोषणा की। साथ ही पानी की समस्या के निदान के लिए भी आश्वस्त सांसद द्वारा किया गया।

 स्कूली बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने व रोज स्कूल आने के लिए मोटिवेट किया।उपस्थित शिक्षको को भी धन्यवाद दिया गया।फिर बालिकाओं के साथ उन्होंने फ़ोटो भी खिंचवाई। अपने बीच एबीईओ व सांसद को पाकर बच्चे काफी प्रसन्न व प्रभावित थे। इस अवसर पर संकुल समन्वयक कावडग़ांव  साथ में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news