बस्तर

खण्डस्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम
29-Jan-2023 6:41 PM
खण्डस्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम

जगदलपुर, 29 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक जिला बस्तर के आदेशानुसार एवं मिसन एलओसी के अंतर्गत उपचारात्मक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम  28 जनवरी को विकास खण्ड बस्तर में सेजेस बस्तर व कन्या शाला बस्तर में कक्षा 6वीं से 8वीं (प्राथमिक स्तर) कक्षा 9वीं से 12वीं (माध्यमिक स्तर) में पढ़ाने वाले विषयवार शिक्षकों का क्षमता विकास प्रशिक्षण प्रशिक्षित ब्लॉक रिसोर्स पर्सन द्वारा विषयवार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उपस्थित सभी स्तर के शिक्षकों से फीड बैक भी लिया गया, फिर प्री टेस्ट व पोस्ट टेस्ट प्रश्न पत्र के आधार पर ओएमआर शीट द्वारा जानकारी एकत्र किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लगभग 900 शिक्षक/ व्याख्याताओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।  इसके बाद दूसरे सेशन में उपचारात्मक परीक्षा परिणाम पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई। 

कार्यक्रम के बारे में  सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील तिवारी जो कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल भी है, उन्होंने बताया कि शिक्षकों के अध्यपन का स्तर कैसा है एवं उनमें क्षमता का विकास कैसे किया जा सकता है, इसको बढ़ावा देने इस प्रकार का प्रशिक्षण आवश्यक है। इससे पढ़ाई के स्तर में सुधार आने की संभावना बढ़ जाती है। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिले से नियुक्त नोडल तेजपाल सिंह एपीसी भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news